
बांदा सदर विधायक ने दिल खोलकर की गरीबों की मदद, रोगियों को दिए इतने करोड़..
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने बीते 8 साल के कार्यकाल में दिल खोलकर गरीब लाचार मरीजों की मदद की। गंभीर बीमारियों से ग्रसित आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के इलाज के लिए बने मुख्यमंत्री राहत कोष से इस अवधि में 748.42 लाख रुपए स्वीकृत कराए। वहीं अपनी विधायक निधि से 103 लाख रुपए मदद को दिए।
विधायक बोले, खुद शासन में जाकर करते हैं पैरवी
बताते हैं कि इस तरह सदर विधायक ने 424 रोगियों को इलाज में बड़ी मदद की। इनमें वे लोग शामिल रहे जो अपने इलाज का खर्चा नहीं उठा सकते थे। बांदा सदर विधानसभा के 36 मरीजों के इलाज के लिए 103.00 लाख रुपए निर्गत किए।
ये भी पढ़ें: बांदा में पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर लूटने का आरोप-पुलिस बोली मारपीट
वर्ष 2025 में अब तक 54 गरीब रोगियों की मदद कर 116.60 लाख स्वीकृत करा चुके हैं। इस मामले में सदर विधायक श्री द्विवेदी ने ...