
बांदा में नशे में धुत्त दबंग ने गोली चलाई-युवक घायल, भीड़ ने पुलिस को सौंपा
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में नशे में धुत्त दबंग ने पहले फल बेचने वाली महिला से विवाद किया। फिर गोली चला दी। गोली वहां खड़े एक दूसरे व्यक्ति के पैर में जा लगी। इसके बाद भीड़ ने उसे
पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि उसे जेल भेजा जा रहा है। वहीं उसके एक दूसरी साथी की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।
सेब खरीदकर पैसों को लेकर करने लगे विवाद
जानकारी के अनुसार मंडी समिति के पास के महिला फल के ठेला लगाती है। दो युवक कार से शराब के नशे में वहां फल लेने पहुंचे। इसके बाद बिना पैसे दिए चले गए। फिर कुछ देर बाद वापस आए और महिला से पैसे को लेकर विवाद करने लगे।
ये भी पढ़ें : बांदा में अनहोनी : मासूम बच्ची समेत दो की मौत, दो अस्पताल में भर्ती
इतना ही नहीं उनमें से एक युवक ने तमंचा निकालकर गोली चला दी। गोली वहां खड़े ओम प्रकाश राजपूत को...