बांदा में जमीन के लिए भाई ने ली दिव्यांग भाई की जान, बेरहमी से किया कत्ल..
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में रिश्तों के कत्ल की एक बड़ी वारदात सामने आ रही है। एक भाई ने अपने भाई का 6 बीघा जमीन के लिए बेरहमी से कत्ल कर दिया। हत्या की यह वारदात जिले के एक थाना क्षेत्र में हुई। हत्या को छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार करके अंजाम दिया। बेटे ने पिता की हत्या की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कल लिया, जिसे अब जेल भेजा जा रहा है।
अविवाहित भाई के हिस्से की जमीन भी हड़पना चाहता था हत्यारोपी
बताया जाता है कि बदौसा थाना क्षेत्र के हड़हामाफी गांव के रहने वाले देवशरण के पुत्र रामबरन (58) का जमीन को लेकर बुधवार रात अपने छोटे भाई शिवबरन से कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में विवाद इतना तूल पकड़ गया कि गुस्से में आग बबूला होकर शिवबरन ने बड़े भाई के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। सिर पर गंभीर चोटों से वहीं गिरकर रामबरन तड़पने...









