
कानपुर में आयकर छापे, ज्वेलर्स और एमराल्ड के प्रमोटर के ठिकानों पर कार्रवाई
समरनीति न्यूज, कानपुर : गुरुवार सुबह बिरहाना रोड पर स्थित राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स और एमराल्ड के प्रमोटर राकेश झुनझुनवाला के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। इस छापे को देशभर में चल रही आईटी की छापेमारी का ही हिस्सा माना जा रहा है। बताते हैं कि कानपुर के अलावा दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, कोलकाता के ठिकानों पर छापे पड़े हैं।
राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स और एमराल्ड प्रमोटर संजीव झुनझुलवाला के ठिकानों पर रेड
जानकारी के अनुसार आज सुबह आयकर विभाग ने राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के चार प्रतिष्ठानों और एमराल्ड के प्रमोटर संजीव झुनझुनवाला के ठिकानों पर रेड मारी है। इसके साथ ही बांग्ला भवन पर भी छापेमारी की कार्रवाई हुई है। सुबह 5 बजे हुई इस छापेमारी से खलबली मच गई है।
ये भी पढ़ें : बांदा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले-हम राष्ट्र के लिए लड़ रहे, वो कुर्सी के लिए
आयकर ट...