Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: twin children and

बांदा में जहां गूंजनी थीं दो-दो नौनिहालों की किलकारियां, वहां उठीं मां और मासूमों की अर्थियां..

बांदा में जहां गूंजनी थीं दो-दो नौनिहालों की किलकारियां, वहां उठीं मां और मासूमों की अर्थियां..

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा
समरनीति न्यूज, बांदाः प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती युवती को नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से जिला महिला अस्पताल, फिर जानकीकंड और इसके बाद सतना के अस्पताल में उपचार कराया गया। पेट में एक बच्चे की मृत्यु हो जाने के कारण हालत गंभीर हो गई और जुड़वा बच्चों समेत मां की भी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आए तो पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामला अब विवाहिता के मायके और ससुराल पक्ष के बीच विवाद का बन गया है। बांदा से चित्रकूट-सतना, फिर भी नहीं बच सकी जान  कालिंजर थाने के रक्सी गांव के मजरा कहला निवासी प्रिया (22) पत्नी आदित्य पांडेय गर्भवती थी। उसके गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे थे। दो दिन पूर्व प्रिया को प्रसव पीड़ा हुई तो परिवार के लोग नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां उपचार कराया। वहां से जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला अस...