
बांदा में गुरुवार को बेटे के साथ जा रही मां समेत दो लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में गुरुवार की सुबह हादसों की बुरी खबर लेकर आई। दो अलग-अलग जगहों पर हादसों में बेटे के साथ बाइक से जा रहीं मां समेत दो लोगों की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। दोनों को पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया, लेकिन तबतक दोनों दम तोड़ चुके थे। इनमें से एक हादसा दो ट्रकों की टक्कर के दौरान हुआ, जबकि दूसरा ब्रेकर पर तेज रफ्तार बाइक के उछलकर पलट जाने से हुआ।
ब्रेकर पर बाइक उछलने से महिला की मौत
बताया जाता है कि जिले के जसपुरा कस्बा निवासी मुन्नी देवी (40) पत्नी स्व. हरिमोहन अपने छोटे बेटे रोहित (22) के साथ बाइक से बांदा आ रहीं थीं। बांदा से मां-बेटे को जारी गांव रिश्तेदारी में जाना था। इसी दौरान रास्ते में लामा गांव के पास बने ब्रेकर पर बाइक तेज रफ्तार होने के कारण उछलकर पलट गई। तेज रफ्तार बाइक इतनी तेजी से पलटी कि पीछे बैठीं मुन्नी देवी उछलकर मुंह के बल सड़क पर गिरीं और उन...