Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Three youth drowned during immersion in Banda – body of one found

बांदा में दर्दनाक घटना, विसर्जन के दौरान 3 युवक डूबे, एक का शव मिला-दो बचे..

बांदा में दर्दनाक घटना, विसर्जन के दौरान 3 युवक डूबे, एक का शव मिला-दो बचे..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज हुई एक घटना में तीन युवक नहर में डूब गए। इनमें से दो को बचा लिया गया। वहीं तीसरे की तलाश में पुलिस ने कई गोताखोरों को नहर में उतारा। रात में उसका शव निकाला गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार कोतवाली अतर्रा कस्बे के लखन कॉलोनी के रहने वाले नीरज गुप्ता (22) बुधवार शाम देवी प्रतिमा के विसर्जन में गए थे। https://samarneetinews.com/mourning-on-dussehra-in-banda-3-including-goldie-and-satyavati-committed-suicide/ आसपास के लोगों का कहना है कि अपने मोहल्ले पर स्थित देवी प्रतिमा को डीजे सहित युवकों की टोलियां के साथ नगर भ्रमण कर बांदा-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित केन नहर में विसर्जित कर रहे थे। इसी दौरान नहर में नहाते समय नीरज और दो अन्य युवक डूब गए। https://samarneetinews.com/little-ones-created-a-stir-in-dandiya-garb...