बांदा-फतेहपुर हाइवे पर सिक्योरिटी गार्ड को ट्रक ने रौंदा, भीड़ ने लगाया जाम
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में देहात कोतवाली क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर से बांदा जाने को निकले प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को सड़क पार करते समय ट्रक ने रौंद दिया। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह नाराज परिजनों और ग्रामीओं को समझाकर मामला निपटाया। इस दौरान हाइवे पर काफी देर तक जाम रहा।
मुंगूस गांव के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, तिंदवारी के मूंगुस गांव के रहने वाले शिव प्रसाद (40) प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हैं। बताते हैं कि मंगलवार दोपहर को घर से बांदा जाने के लिए निकले थे। वह गांव में सड़क पार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिवार के
https://samarneetinews.com/banda-dm-j-reebha-dismissed-15officers-including-cmo-from-samadhandiwas/
लोग और ग्रामीण आ...









