
आगरा : महिला इंस्पेक्टर और बाॅयफ्रेंड की पिटाई का मामला, जेल गए इंस्पेक्टर की पत्नी, साला-सलहज भी
समरनीति न्यूज, लखनऊ : आगरा में महिला इंस्पेक्टर शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन नागर की पिटाई का मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मूकदर्शक बने रहे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। अब पुलिस ने पिटाई करने वालों को जेल भेजा है। इंस्पेक्टर पवन की पत्नी गीता नागर, पत्नी का भाई ज्वाला सिंह, भाई की पत्नी सोनिका सिंह को जेल भेजा गया है। फरार हुए लोगों की तलाश की जा रही है। बताते हैं कि हाथ मरोड़ने के दौरान महिला इंस्पेक्टर शैली का हाथ फ्रैक्चर हो गया था।
मारपीट करने वाले फरार आरोपियों की तलाश शुरू
उन्हें निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, शैली की तहरीर पर बवाल, मारपीट, जान से मारने का प्रयास और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। इससे पहले घटना के दौरान मूकदर्शक बने रहे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी। दो दरोगाओ, तीन हेड कांस्टेबिलों और तीन सिपाहियों के खिलाफ निलंबन व लाइन हाज...