समरनीति न्यूज, लखनऊ : आगरा में महिला इंस्पेक्टर शैली राणा और इंस्पेक्टर पवन नागर की पिटाई का मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मूकदर्शक बने रहे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। अब पुलिस ने पिटाई करने वालों को जेल भेजा है। इंस्पेक्टर पवन की पत्नी गीता नागर, पत्नी का भाई ज्वाला सिंह, भाई की पत्नी सोनिका सिंह को जेल भेजा गया है। फरार हुए लोगों की तलाश की जा रही है। बताते हैं कि हाथ मरोड़ने के दौरान महिला इंस्पेक्टर शैली का हाथ फ्रैक्चर हो गया था।
मारपीट करने वाले फरार आरोपियों की तलाश शुरू
उन्हें निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, शैली की तहरीर पर बवाल, मारपीट, जान से मारने का प्रयास और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। इससे पहले घटना के दौरान मूकदर्शक बने रहे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी। दो दरोगाओ, तीन हेड कांस्टेबिलों और तीन सिपाहियों के खिलाफ निलंबन व लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई थी।
यह है पूरा घटनाक्रम, वीडियो हुए थे वायरल
बताते चलें कि आगरा के रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा के सरकारी आवास पर शनिवार शाम को बवाल हुआ था। इंस्पेक्टर पवन नागर उनके घर आए हुए थे। तभी मेरठ से इंस्पेक्टर पवन की पत्नी अपने भाई, भाभी और अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचीं।
ये भी पढ़ें : आगरा : थाने में महिला इंस्पेक्टर प्रेमी संग पिटती रही, पुलिसकर्मी वीडियो बनाते रहे, दो सस्पेंड-5 लाइनहाजिर
ये लोग दोनों इंस्पेक्टरों को सरकारी आवास से बाहर खींचकर लाए। फिर दोनों को जमकर पीटा गया। गालियां देते हुए अभद्रता की गई। महिला इंस्पेक्टर का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया। वहीं पवन नागर को भी बुरी तरह पीटा। चौंकाने वाली बात यह है कि थाने के पुलिस कर्मी पूरी घटना के दौरान तमाशबीन बने रहे।
दो दरोगा, 3 मुख्य आरक्षी और 3 सिपाही हो चुके सस्पेंड और लाइनहाजिर
किसी ने अपने थाना प्रभारी महिला इंस्पेक्टर को बचाने की कोई कोशिश नहीं की। उल्टा पुलिसकर्मी घटना का वीडियो बनाते रहे। बाद में यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और महकमे की बदनामी की वजह बने। घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त जे.रवींद्र गौढ़ ने मामले की जांच कराई।
ये भी पढ़ें : UP : महिला इंस्पेक्टर प्रेमी संग सरकारी आवास में पकड़ी गईं, परिजनों ने दोनों को पीटा, हंगामा
जांच रिपोर्ट पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने दो दरोगा, 3 मुख्य आरक्षी और 3 सिपाहियों के खिलाफ निलंबन और लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की थी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैली राणा को भी निलंबित किया गया। बाद में उनकी तहरीर पर बवाल, हत्या का प्रयास, मारपीट, गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे घटना के कई वीडियो
पुलिस ने मौके से मवाना रोड मेरठ के रहने वाले इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी, सलहज और साले को गिरफ्तार किया था। तीनों को जेल भेजा गया है। इंस्पेक्टर का बेटा भी मां के साथ आया था। हालांकि, उसने किसी से कोई मारपीट नहीं की थी। वह खुद काफी परेशान नजर आया। उसे दादा-दादी के सिपुर्द कर दिया गया है।
लोग मूकदर्शक पुलिस कर्मियों पर निकाल रहे गुस्सा
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम उस समय चर्चा में आया था जब घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। लोग सोशल मीडिया पर महिला इंस्पेक्टर के पक्ष और विपक्ष दोनों में कमेंट्स कर रहे हैं। सबसे ज्यादा लोग तमाशबीन बने उन पुलिस कर्मियों की निंदा कर रहे हैं जिन्होंने वहां खड़े रहकर तमाशा देखा। लोगों का कहना है कि ऐसे पुलिस कर्मियों को वर्दी पहनने का अधिकारी नहीं जो अपनी महिला इंस्पेक्टर को न बचा सके।
बीच-बचाव की जगह वीडियो बना रहे थे पुलिसकर्मी
न ही मामले को निपटाने का प्रयास किया। बल्कि वीडियो बनाकर महकमे की बदनामी करा बैठे। लोगों के ऐसे कमेंट्स भी आ रहे हैं कि अगर थाने के बाकी दरोगा और सिपाही चाहते तो मामला इतना तूल नहीं पकड़ता। हालांकि, अब मूकदर्शक बने रहने वाले पुलिस कर्मियों को कमिश्नरी से बाहर स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि ऐसे मूकदर्शक रहने वाले पुलिसकर्मियों को जिले में नहीं रहने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : UP : महिला इंस्पेक्टर प्रेमी संग सरकारी आवास में पकड़ी गईं, परिजनों ने दोनों को पीटा, हंगामा
ये भी पढ़ें : आगरा : थाने में महिला इंस्पेक्टर प्रेमी संग पिटती रही, पुलिसकर्मी वीडियो बनाते रहे, दो सस्पेंड-5 लाइनहाजिर