समरनीति न्यूज, लखनऊ : आगरा में थाने के आवास में प्रेमी संग पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर मामले का शर्मनाक पहलू सामने आया है। कुछ लोग महिला इंस्पेक्टर को पीटते रहे। महिला इंस्पेक्टर पिटती रहीं और उन्हीं के थाने के पुलिस कर्मी वीडियो बनाते रहे। किसी ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। सिपाही से लेकर दरोगा और होमगार्ड सब थे। यही वीडियो महकमे की बदनामी का कारण भी बने। पुलिस आयुक्त जे.रविंद्र गौड़ ने मामले में बिल्कुल सटीक कार्रवाई की। दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड और पांच को लाइन हाजिर किया। महिला इंस्पेक्टर को भी निलंबित किया गया है।
आगरा में प्रेमी संग महिला इंस्पेक्टर के पकड़े जाने का मामला
दरअसल, पुलिस आयुक्त जे.रविंदर गौड़ के निर्देश पर एसीपी सदर डा. सुकन्या शर्मा ने पूरे मामलेकी जांच की। जांच रिपोर्ट के बाद डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने देर रात मुख्य आरक्षी विशाल, हरिकेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इन तमाशबीन बने रहे पुलिस कर्मियों के खिलाफ हुआ एक्शन..
दरोगा सुनील लांबा, दरोगा देवेंद्र और महिला थाने की मुख्य आरक्षी रेखा, सिपाही अंकित पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश और चालक राजेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताते हैं कि घटनास्थल पर तमाशबीन बनकर खड़े रहे होमगार्ड लक्ष्मीकांत के खिलाफ भी कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी जा रही है। चर्चाएं हैं कि थाने में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों ने महिला इंस्पेक्टर की छवि खराब करने में अहम भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें : UP : महिला इंस्पेक्टर प्रेमी संग सरकारी आवास में पकड़ी गईं, परिजनों ने दोनों को पीटा, हंगामा
UP : महिला इंस्पेक्टर प्रेमी संग सरकारी आवास में पकड़ी गईं, परिजनों ने दोनों को पीटा, हंगामा