समरनीति न्यूज, बांदा : ई-रिक्शा की चपेट में आकर मासूम की मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बांदा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र की है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बद्री कंपोटर का पुरवा के रहने वाले प्रेमप्रकाश की 1 वर्षीय बेटी अंजना घर के सामने ई-रिक्शा के पीछे खड़ी थी।
दूसरे बच्चे के गलती से रिक्शा बैक करने से हादसा
इसी बीच रिक्शा पर बैठे एक बालक ने उसे बैक कर दिया। चपेट में आकर बच्ची दब गई। परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका की बड़ी मां राजकुमारी का कहना है कि ई-रिक्शा वाला कबाड़ लेने आया था। बच्ची का पिता लोहा तौलवा रहा था। तभी हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें : बांदा में घर में लटका था छात्रा का शव, सीढ़ी लगाकर पहुंचे पड़ोसी तब चला पता