समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज शाम करीब साढ़े 7 बजे हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। दो ने दम तोड़ दिया। वहीं एक की हालत गंभीर बनी है। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है।
मटौंध थाना क्षेत्र में खैराडा क्रासिंग के पास हादसा
जानकारी के अनुसार मटौंध थाना क्षेत्र में खैराडा रेलवे क्रासिंग के पास महोबा की ओर से आ रही रोडवेज बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से तीनों घायलों को जिला अस्पताल बांदा पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें : दर्दनाक : बांदा में ई-रिक्शा की चपेट में आकर मासूम की मौत
तीनों की पहचान मध्यप्रदेश के छतरपुर के गौरिहार क्षेत्र के खड्डी गांव के ओमकार (25) पुत्र रविंद्र, महोबा के श्रीनगर के किशोरीगंज के रोहित (23) पुत्र राजू तथा हमीरपुर के मौदहा के भटुरी के अनुज (28) पुत्र प्रमोद के रूप में हुई। इलाज के दौरान ओमकार और रोहित ने दम तोड़ दिया।
बांदा रोडवेज पर बस खड़ी करके भागा चालक
वहीं तीसरे घायल का इलाज चल रहा है। उधर, रोडवेज चालक बस को बांदा रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी करके भाग निकला है। सीओ सिटी का कहना है कि मौके पर बस का आगे का बंपर मिला है। इसपर बस का नंबर लिखा है। इससे बस चालक की पहचान कर ली गई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : गजब हाल : साले ने जीजा को लुटवाया, 2 घंटे में पुलिस ने ऐसे बिगाड़ा पूरा खेल