समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के भागवत प्रसाद मेमोरियल कालेज में छात्र-छात्राओं को पौध वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों कों भी पौधे वितरित किए गए। दरअसल, कालेज परिसर में आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सजल कुमार रेंडर ने किया। कार्यक्रम में डा. एसपी गुप्ता नेत्र सर्जन, राजेंद्र सिंह प्रधानाचार्य, राम प्रकाश याज्ञिक, राम रूप, सबल सिंह, शिव नारायण साहू आदि मौजदू रहे।
ये भी पढ़ें : गजब : बांदा में साले ने जीजा को लुटवाया, 2 घंटे में पुलिस ने ऐसे बिगाड़ा पूरा खेल
ये भी पढ़ें : आगरा : थाने में महिला इंस्पेक्टर प्रेमी संग पिटती रही, पुलिसकर्मी वीडियो बनाते रहे, दो सस्पेंड-5 लाइनहाजिर