समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक बेहद चौंकाने वाला अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक साले ने अपने जीजा को ही दोस्तों से लुटवा दिया। हालांकि, पुलिस ने पूछताछ में शक होने पर 2 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया। साला और उसका लुटेरा साथी तमंचे के साथ पकड़े गए। दोनों को जेल भेजा जा रहा है। एक की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मटौंध थाना पुलिस को शाबाशी दी है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को दी शाबाशी
जानकारी के अनुसार महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के रहने वाले रामजी पुत्र हरिवंश सिंह ने बांदा के मटौंध थाने पर खुद के साथ लूट की जानकारी दी। पुलिस तुरंत ही घटना के खुलासे के लिए एक्टिव हो गई। दरअसल, पीड़ित ने कहा कि 3 अगस्त की सुबह मोहनपुरवा से जंगल जाने वाले रास्ते पर वह अपने साले रामजी के साथ गए थे।
ये भी पढ़ें : आगरा : थाने में महिला इंस्पेक्टर प्रेमी संग पिटती रही, पुलिसकर्मी वीडियो बनाते रहे, दो सस्पेंड-5 लाइनहाजिर
वहां साले ने लघुशंका जाने की बात कही और इसके बाद वहां से 15 मिनट के लिए गायब हो गया। तभी दो युवकों ने आकर तमंचा तानते हुए उससे सोने की चैन लूट ली। सूचना पर एक्टिव हुए मटौंध थाना प्रभारी राम मोहन राय ने फोर्स को अलर्ट किया। शक के आधार पर साले से पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने 2 घंटे के भीतर ही जीजा से लूट कराने वाले साले और उसके साथी को धर दबोचा।
अगर उंगलियां चटकाते हैं आप भी तो तुरंत छोड़ें, वरना सेहत और आर्थिक स्थिति दोनों होंगी खराब..
लूट की चैन भी बरामद कर ली। इन लोगों को मटौंध के सेमरिया दाई मंदिर के पास से पकड़ा गया है। पुलिस तीसरे फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में रामजी और उसका साथी संजय पाल निवासी मोहनपुरवा शामिल है। वहीं तीसरा अभियुक्त प्रांशु यादव फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। खुलासा करने वाली टीम में मटौंध प्रभारी राम मोहन राय, मोहम्मद अकरम, भवानी सिंह आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : UP : पत्नी के हत्यारे को फांसी की सजा, कटा सिर लेकर खुद पहुंचा था थाना