Friday, September 20सही समय पर सच्ची खबर...

UP : दो के बाद तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम, रोडवेज बस ने मारी थी बाइक में टक्कर

Banda Accident : After two, third youth also died roadways bus hit bike
मृतकों की फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीती देर शाम मटौंध थाना क्षेत्र में करीब साढ़े 7 बजे हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। तीसरा घायल हो गया था। घायल तीसरे युवक ने भी आज दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है। बताते चलें कि मटौंध थाना क्षेत्र में खैराडा क्रासिंग के पास हादसे में महोबा की ओर से आ रही रोडवेज बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी थी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

खैराडा रेलवे क्रासिंग के पास हुई थी दुर्घटना

एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल बांदा पहुंचाया गया था। उनकी पहचान मध्यप्रदेश के छतरपुर के गौरिहार क्षेत्र के खड्डी गांव के ओमकार (25) पुत्र रविंद्र, महोबा के श्रीनगर के किशोरीगंज के रोहित (23) पुत्र राजू तथा हमीरपुर के मौदहा के भटुरी के अनुज (28) पुत्र प्रमोद के रूप में हुई थी। इलाज के दौरान ओमकार और रोहित ने दम तोड़ दिया थी। बताते हैं कि इलाज के दौरान आज तीसरे घायल अनुज ने भी दम तोड़ दिया।

बस स्टैंड पर बस छोड़ भाग गया था चालक

रोडवेज चालक बस को बांदा रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी करके भाग निकला था। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने कहा था कि मौके पर बस का आगे का बंपर मिला था। इसपर बस का नंबर लिखा था। इससे बस चालक की पहचान कर ली गई थी। चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। उधर, तीनों परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

संबंधित मुख्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : Breaking: बांदा में बड़ा हादसा, रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर