
महिला को दी ऐसी खौफनाक मौत, रूह भी कांप उठी.. बाल घोटे, सिर-ऊंगलियां काटी और फिर..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में एक महिला की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसे ऐसी मौत दो गई, कि सुनकर रूह भी कांप उठी। हर कोई घटना के हालात देखकर हैरान है। यहां तक कि पुलिस भी स्तब्ध है। घटनास्थल और शव
के हालात देखकर साफ है कि मारने वाले में महिला के प्रति जबरदस्त क्रोध और क्रूरता भरी थी। दरअसल, बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश बार्डर पर चमरहा मोड़ पर के पास महिला का अर्द्धनग्न हालत में शव मिला।
हत्यारों ने दरिंदगी की हर हद पार की
महिला की बड़ी ही बेरहमी से धड़ से सिर अलग करके हत्या की गई। इतना ही नहीं पहले उसके सिर को घोटा गया। सिर के बालों का गुच्छा पास में झाड़ियों में पड़ा मिला है।
डाॅग स्कवायड और फारेंसिक टीम जांच में जुटी
हाथ की ऊंगलियां भी काटी गईं। शरीर पर पेटीकोर्ट और ब्रा मिले हैं। इसलिए उसके साथ और भी ज्यादा दरिंदगी ह...