बच्चों और पत्नी की वजह से जिंदा हूं, भावुक हुए सिंगर अनु मलिक ने बताई वजह..
मनोरंजन डेस्क : हर इंसान की जिंदगी में एक ऐसा मुश्किल वक्त जरूर आता है, जब अपने होने का दिखावा करने वाले लोग उसे छोड़कर जाने लगते हैं। तभी अपने और परायों का पता चलता है। फिर चाहे हम हों या कोई सेलेब्रिटी। जी हां, म्यूजिक कंपोजर-सिंगर अनु मलिक ने भी अपनी जिंदगी में बहुत बुरे दिन देखे हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने सिंगिंग के एक रियलिटी शो में किया।
काफी भावुक नजर आए सिंगर अनु मलिक
दरअसल, अनु मलिक इन दिनों फेमस रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स शो को जज कर रहे हैं। शोक में अनु काफी भावुक से नजर आए। उन्होंने कहा कि उनके जीने की बड़ी वजह उनका परिवार और बच्चे हैं। अनु ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। कहा कि उनका परिवार ही उनका पिलर है, जिसने उन्हें कठिन समय में खड़ा होना सिखाया है। कहा कि उन्होंने अपने जीवन में बेहद मुश्किल समय देखा है, जिससे गुजरना संभव नहीं था। आज मैं अपनी पत्नी और बच्च...