समरनीति, मनोजरंजन डेस्क : Bollywood : बाॅलीवुड में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) की लवस्टोरी (Love Story) काफी सुर्खियों में है। वजह एक्ट्रेस कश्मीरा 49 साल की हो गई हैं और सोशल मीडिया पर उनको याद किया जा रहा है। ऐसे में उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक है कश्मीरा और उनसे उम्र में 10 साल छोटे अभिनेता कृष्णा (Krishna) की लव स्टोरी का भी है।
49वें जन्मदिन पर चर्चा में आईं एक्ट्रेस कश्मीरा शाह
अभिषेक बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) के भांजे हैं। वह खुद भी बाॅलीवुड (Bollywood) की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। शादीशुदा कश्मीरा 2005 में कृष्णा को दिल दे बैठी थीं।
बिंदास बोली- वो सिर्फ 22 का था और मैं 32 की
खुद कश्मीरा बिंदास कहती हैं कि जब उन्होंने डेट करना शुरू किया तो कृष्णा सिर्फ 22 साल के थे और मैं खुद 32 साल की। सबको लगा कि मैं कृष्णा को फंसा रही हूं। 14 बार प्रेग्नेंसी फेल होने के बाद कश्मीरा सरोगेसी से दो बच्चों की मां बनी हैं।
माॅडल- डांसर कश्मीरा ने गोविंदा के भांजे कृष्णा से की थी शादी
शादी के समय अटकलें थीं कि दोनों की लव मैरिज (Love Marriage) सक्सेस नहीं होगी, लेकिन आज दोनों हैप्पी लाइफ जी रहे हैं। दरअसल, मॉडल (Model) और डांसर (Dancer) कश्मीरा शाह के 49वें जन्मदिन पर लव मैरिज को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं।
ये भी पढ़ें : Bollywood में 89 साल पहले हुआ था सबसे लंबा किस सीन ! बेकाबू हो गई थीं Actress
2 दिसंबर 1971 को जन्मी कश्मीरा और गोविंदा के भांजे कृष्णा के बीच ‘वन नाइट स्टैंड’ से लव स्टोरी की शुरूआत हुई।
पहली बार जयपुर में एक फिल्म की शूटिंग पर मिले दोनों
फिल्मी जानकार कहते हैं कि दोनों ‘और पप्पू पास हो गया’ की शूटिंग के दौरान जयपुर में पहली बार मिले। तब पहले से फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से शादीशुदा रहीं कश्मीरा बेझिझक इसे पहली नजर का प्यार बताती हैं।
ये भी पढ़ें : Bollywood : 40 की उम्र में भी बेहद Fit और Bold हैं Actress रिया सेन
कश्मीरा कृष्णा के साथ पहली डेट को याद करती हैं और एक शो में उन्होंने कहा कि जयपुर के पास फिल्म की शूटिंग के बाद हम लोग फ्री रहते थे। अलग-अलग होटल में थे। एक दिन कृष्णा को अपने होटल में डिनर पर बुलाया।
एक डिनर के बाद दोस्त से लवर बने और फिर शादी
इस मुलाकात के पहले तक हम नार्मल फ्रैंड थे, लेकिन डिनर पर एक-दूसरे को नजदीक से जाना। फिर लगा कि हमारे बीच कुछ खास अलग सी बात है। कश्मीरा ने कहा कि जयपुर में पहली मुलाकात के बाद हम दोनों दोस्त से लवर (Lover) बन गए।
विदेशी पति से तलाक लेकर की थी कृष्णा से मैरिज
मुंबई आकर मुलाकातों से जल्द ही दोनों का रिश्ता मीडिया में नजर आने लगा। 2007 में कश्मीरा ने ब्रैड लिस्टरमैन को तलाक दे दिया। कश्मीरा कहती हैं कि उस समय सभी ने माना कि वजह कृष्णा ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। कश्मीरा कहती हैं कि इसकी वजह कुछ और थी।
दो बच्चों के पेरेंट्स बने दोनों, अब हैप्पी लाइफ
फिर कृष्णा के साथ लंबे समय तक लिव इन रिलेशन के बाद 2013 में कश्मीरा और कृष्णा शादी के बंधन में बंध गए। कृष्णा और कश्मीरा मई 2017 में जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने। बच्चों का जन्म सरोगेसी से हुआ।
कश्मीरा ने 1996 में एक तेलुगु फिल्म में आइटम नंबर से डेब्यू किया। फिर उन्होंने फिल्म ‘यस बॉस’ में छोटा सा रोल भी किया, जो यादगार रहा। इसके बाद प्यार तो होना ही था (1998), हिंदुस्तान की कसम, हेराफेरी (1999), आंखें (2002), मर्डर (2004) और वेकअप सिड (2009) जैसी चर्चित फिल्मों में यादगार अभिनय किया।
ये भी पढ़ें : Bollywood : 21 साल की अवनीत करोड़ों की मालकिन, सिजलिंग Photos से चढ़ा पारा
Bollywood : 21 साल की अवनीत करोड़ों की मालकिन, सिजलिंग Photos से चढ़ा पारा