Monday, December 9सही समय पर सच्ची खबर...

‘वन नाइड स्टैंड से शुरू हुई मेरी Love Story’- 49 साल की हुईं Actress कश्मीरा शाह बिंदास बोलीं..

'My love story started with one night stand'- Actress Kashmira Shah turns 49

समरनीति, मनोजरंजन डेस्क : Bollywood : बाॅलीवुड में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) की लवस्टोरी (Love Story) काफी सुर्खियों में है। वजह एक्ट्रेस कश्मीरा 49 साल की हो गई हैं और सोशल मीडिया पर उनको याद किया जा रहा है। ऐसे में उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक है कश्मीरा और उनसे उम्र में 10 साल छोटे अभिनेता कृष्णा (Krishna) की लव स्टोरी का भी है।

'My love story started with one night stand'- Actress Kashmira Shah turns 49

49वें जन्मदिन पर चर्चा में आईं एक्ट्रेस कश्मीरा शाह

अभिषेक बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) के भांजे हैं। वह खुद भी बाॅलीवुड (Bollywood) की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। शादीशुदा कश्मीरा 2005 में कृष्णा को दिल दे बैठी थीं।

'My love story started with one night stand'- Actress Kashmira Shah turns 49

बिंदास बोली- वो सिर्फ 22 का था और मैं 32 की

खुद कश्मीरा बिंदास कहती हैं कि जब उन्होंने डेट करना शुरू किया तो कृष्णा सिर्फ 22 साल के थे और मैं खुद 32 साल की। सबको लगा कि मैं कृष्णा को फंसा रही हूं।  14 बार प्रेग्नेंसी फेल होने के बाद कश्मीरा सरोगेसी से दो बच्चों की मां बनी हैं।

'My love story started with one night stand'- Actress Kashmira Shah turns 49

माॅडल- डांसर कश्मीरा ने गोविंदा के भांजे कृष्णा से की थी शादी

शादी के समय अटकलें थीं कि दोनों की लव मैरिज (Love Marriage) सक्सेस नहीं होगी, लेकिन आज दोनों हैप्पी लाइफ जी रहे हैं। दरअसल, मॉडल (Model) और डांसर (Dancer) कश्मीरा शाह के 49वें जन्मदिन पर लव मैरिज को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं।

ये भी पढ़ें : Bollywood में 89 साल पहले हुआ था सबसे लंबा किस सीन ! बेकाबू हो गई थीं Actress

2 दिसंबर 1971 को जन्मी कश्मीरा और गोविंदा के भांजे कृष्णा के बीच ‘वन नाइट स्टैंड’ से लव स्टोरी की शुरूआत हुई।

'My love story started with one night stand'- Actress Kashmira Shah turns 49

पहली बार जयपुर में एक फिल्म की शूटिंग पर मिले दोनों

फिल्मी जानकार कहते हैं कि दोनों ‘और पप्पू पास हो गया’ की शूटिंग के दौरान जयपुर में पहली बार मिले। तब पहले से फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से शादीशुदा रहीं कश्मीरा बेझिझक इसे पहली नजर का प्यार बताती हैं।

ये भी पढ़ें : Bollywood : 40 की उम्र में भी बेहद Fit और Bold हैं Actress रिया सेन

कश्मीरा कृष्णा के साथ पहली डेट को याद करती हैं और एक शो में उन्होंने कहा कि जयपुर के पास फिल्म की शूटिंग के बाद हम लोग फ्री रहते थे। अलग-अलग होटल में थे। एक दिन कृष्णा को अपने होटल में डिनर पर बुलाया।

'My love story started with one night stand'- Actress Kashmira Shah turns 49

एक डिनर के बाद दोस्त से लवर बने और फिर शादी

इस मुलाकात के पहले तक हम नार्मल फ्रैंड थे, लेकिन डिनर पर एक-दूसरे को नजदीक से जाना। फिर लगा कि हमारे बीच कुछ खास अलग सी बात है। कश्मीरा ने कहा कि जयपुर में पहली मुलाकात के बाद हम दोनों दोस्त से लवर (Lover) बन गए।

'My love story started with one night stand'- Actress Kashmira Shah turns 49

विदेशी पति से तलाक लेकर की थी कृष्णा से मैरिज

मुंबई आकर मुलाकातों से जल्द ही दोनों का रिश्ता मीडिया में नजर आने लगा। 2007 में कश्मीरा ने ब्रैड लिस्टरमैन को तलाक दे दिया। कश्मीरा कहती हैं कि उस समय सभी ने माना कि वजह कृष्णा ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। कश्मीरा कहती हैं कि इसकी वजह कुछ और थी।

'My love story started with one night stand'- Actress Kashmira Shah turns 49

दो बच्चों के पेरेंट्स बने दोनों, अब हैप्पी लाइफ

फिर कृष्णा के साथ लंबे समय तक लिव इन रिलेशन के बाद 2013 में कश्मीरा और कृष्णा शादी के बंधन में बंध गए। कृष्णा और कश्मीरा मई 2017 में जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने। बच्चों का जन्म सरोगेसी से हुआ।

'My love story started with one night stand'- Actress Kashmira Shah turns 49

कश्मीरा ने 1996 में एक तेलुगु फिल्म में आइटम नंबर से डेब्यू किया। फिर उन्होंने फिल्म ‘यस बॉस’ में छोटा सा रोल भी किया, जो यादगार रहा। इसके बाद प्यार तो होना ही था (1998), हिंदुस्तान की कसम, हेराफेरी (1999), आंखें (2002), मर्डर (2004) और वेकअप सिड (2009) जैसी चर्चित फिल्मों में यादगार अभिनय किया।

ये भी पढ़ें : Bollywood : 21 साल की अवनीत करोड़ों की मालकिन, सिजलिंग Photos से चढ़ा पारा

Bollywood : 21 साल की अवनीत करोड़ों की मालकिन, सिजलिंग Photos से चढ़ा पारा