Thursday, September 19सही समय पर सच्ची खबर...

UP : माफिया मुख्तार के बेटे विधायक अब्बास के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा

UP : Gangster's case against Mafia Mukhtar's son Abbas

समरनीति न्यूज, चित्रकूट : चित्रकूट जिला जेल में बंद रहे विधायक अब्बास अंसारी समेत 5 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान विधायक अब्बास ने जेल से गैंग चलाया। अब्बास पर डराने-धमकाने व मारपीट करने के भी आरोप हैं। आरोपियों में एक सपा नेता भी शामिल है।

साथ में सपा नेता फराज खान समेत 4 और पर भी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार का कहना है कि चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान विधायक अब्बास अंसारी पर गाजीपुर के अपने चालक नियाज अंसारी और कर्वी के सपा नेता फराज खान के साथ मिलकर गैंग चलाने का आरोप है। गैंग चलाकर अब्बास ने रंगदारी वसूलने के अलावा लोगों को डराने-धमकाने का काम किया।

कन्नौज रेप केस : नवाब सिंह यादव के भाई नीलू ने कोर्ट में किया सरेंडर

इनके साथ कैंटीन व्यवस्थापक रहे कर्वी के नवनीत सचान और एकांउटेंट वाराणसी के शहबाज आलम खान के खिलाफ भी गैंगस्टर लगा है। सदर कोतवाल उपेंद्र सिंह की तहरीर पर पांचों के खिलाफ मुकदमा हुआ है। बताते चलें कि विधायक अब्बास अंसारी इस समय कासगंज जेल में बंद है। बाकी चारों जमानत पर बाहर चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें : UP : भाजपा विधायक को अपने ही गनर से जान को खतरा! थाने में लिखाई रिपोर्ट