Thursday, September 19सही समय पर सच्ची खबर...

UP : कालेज गेट पर छात्रों का धरना-प्रदर्शन, एडमिशन में भ्रष्टाचार के आरोप

in Banda Students protest at JNCollege gate

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में एडमिशन को लेकर महाविद्यालय प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए छात्रों ने धरना दिया। कालेज गेट पर बैठकर धरना देते हुए नारेबाजी भी की। मामला नए छात्र-छात्राओं के दाखिले को लेकर है। फिर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा।

कुलपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा

छात्र नेताओं का आरोप है कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश सीट ज्यादा होने के बावजूद कम सीटों में प्रवेश फार्म लिए जा रहे हैं। ये सीटें अपने करीबियों के लिए बचाई जा रही हैं, जिनसे बाद में साठ-गांठ करके दाखिले दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्राचार्य ने एक सप्ताह में सीट बढ़वाने और जांच कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर छात्र नेता लव सिन्हा, शैलेंद्र वर्मा, सुधांशु चौहान, शुभांशु खरे, दीपक गुप्ता, योगेंद्र पाल, आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : ‘वन नाइड स्टैंड से शुरू हुई मेरी Love Story’- 49 साल की हुईं Actress कश्मीरा शाह बिंदास बोलीं..