Thursday, September 19सही समय पर सच्ची खबर...

हादसा देख रुके बांदा विधायक, घायलों को पहुंचवाया अस्पताल

Banda MLA stopped after seeing accident

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बढ़ते हादसों के बीच आज एक और दुर्घटना हो गई। यह हादसा आज बांदा-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर महुआ गांव के पास हुआ। इसी बीच खुरहंड आवास से बांदा जा रहे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने दुर्घटना स्थल पर भीड़ देखी तो रुक गए। उन्होंने तुरंत ही घायलों को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था कराई।

मेडिकल कालेज में भर्ती हुए घायल

साथ ही जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज फोन करके घायलों के इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए। घायलों को मेडिकल कालेज ले जाया गया। उधर, डाक्टरों का कहना है कि घायलों की हालत स्थिर  है। सभी का इलाज

बांदा में छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा टेंपो पलटने के कारण हुआ। तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें एक वृद्ध महिला भी शामिल है। हालांकि, तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : UP : भाजपा विधायक को अपने ही गनर से जान को खतरा! थाने में लिखाई रिपोर्ट