समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के लोहिया पुल के पास छात्र का शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, परिजनों का कहना है कि छात्र के दोस्त उसे घर से बुला ले गए थे। उन्होंने हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया है।
रेलवे ट्रैक पर मिला छात्र का शव
जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के रहने वाले सुशील (22) पचनेही स्थित एक महाविद्यालय में बीए के छात्र थे। परिजनों का कहना है कि रविवार को पास में रहने वाले कुछ दोस्त उन्हें घर से बुला ले गए थे। रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश की। आज सुबह शव पड़ा होने की जानकारी मिली। मृतक के चचेरे भाई राहुल का कहना है कि वह दो भाइयों में छोटा था।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में बस से कुचलकर चाचा की मौत, भतीजे की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें : Banda : पन्ना में डूबी युवती, बांदा में मिला शव, पिता ने कही यह बात..