Friday, September 20सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में बस से कुचलकर चाचा की मौत, भतीजे की हालत गंभीर

Uncle dies after being crushed by bus in Banda, nephew's condition critical

समरनीति न्यूज, बांदा : तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। भतीजा बाइक से उछलकर दूर गिरा। जबकि चाचा पहिये के नीचे आ गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई।

भतीजा चला रहा था बाइक

जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव के कुंज बिहारी (58) अपने भतीजे विवेक (25) के साथ बाइक से जा रहे थे। बाइक भतीजा चला रहा था।

बांदा वन विभाग की चालबाजी, कागजों में दौड़ता-मगर हकीकत में दम तोड़ता वृक्षारोपण अभियान

देहात कोतवाली क्षेत्र के ददरिया गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उन्हें टक्कर मार दी। विवेक बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं कुंज बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि दोनों बाइक से बांदा से अपने घर जारी गांव लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें : Banda : पन्ना में डूबी युवती, बांदा में मिला शव, पिता ने कही यह बात..