समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा का लखनऊ तबादला हो गया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल व अन्य अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने एक समारोह में विदाई दी। दरअसल, एएसपी श्री मिश्रा का तबादला भ्रष्टाचार निरोधक इकाई पुलिस मुख्यालय लखनऊ हुआ है।
पुलिस लाइन में हुआ विदाई समारोह
बताते चलें कि श्री मिश्रा 15.9.2021 को बांदा स्थानांतरित होकर आए थे। तीन साल बांदा में उन्होंने काफी सराहनीय काम किया। कई कठिन परिस्थितियों को बड़ी आसानी से सुलझाया। आज पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह में एसपी ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए नवीन पोस्टिंग की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सीओ अजय प्रताप सिंह , सीओ गवेंद्र पाल, सीओ गिरवां आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Lucknow : इंस्टा वाले दोस्त से मिलने लखनऊ पहुंची कानपुर की छात्रा, होटल में गैंगरेप, दो गिरफ्तार