Thursday, September 19सही समय पर सच्ची खबर...

UP : नवाब सिंह यादव और पीड़िता के DNA सैंपल का मैच हुआ, दुष्कर्म की पुष्टि

UP : Nawab Singh Yadav-victim's DNA sample matches

समरनीति न्यूज, लखनऊ : कन्नौज में सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव मामले में बड़ी खबर है। नवाब सिंह के डीएनए का किशोरी के सैंपल से मैच हो गया है। इससे इस बात की पुष्टि हो गई है कि नवाब सिंह ने किशोरी से दुष्कर्म किया था। एसपी अमित कुमार आनंद ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की जानकारी दी है।

12 अगस्त को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बताते चलें कि किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में बीती 12 अगस्त पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह को गिरफ्तार किया था। घटना के समय पीड़ित लड़की, उसकी बुआ और आरोपी नवाब अपने विद्यालय चंदन सिंह महाविद्यालय में मौजूद था। (पढ़ना जारी रखें..)

शर्मनाक : BHU छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपी जेल से बाहर आए, हाई कोर्ट ने दी जमानत, छात्रों का प्रदर्शन

पुलिस ने विद्यालय के कमरे से ही तीनों की गिरफ्तारी का दावा किया था। बताते जा रहा है कि पीड़िता की बुआ ही उसे लेकर नवाब सिंह के पास लेकर पहुंची थी।

बुआ ही लेकर गई थी पीड़िता को नवाब के पास

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि घटना के समय भी बुआ वहीं बाहर मौजूद रही थी। इस मामले में जारी हुए वीडियो में नवाब सिंह बिस्तर पर इनर वियर पहनकर लेटा हुआ दिख रहा था, जबकि पास में बुआ कुर्सी पर बैठी उससे बात कर रही थी। हालांकि, घटना के अगले दिन बुआ गायब हो गई थी। बाद में पुलिस ने उसे सहअभियुक्त के तौर पर गिरफ्तार किया था। अब दोनों आरोपी जेल में हैं।

ये भी पढ़ें : UP : छात्रा से छेड़छाड़ में HBTU प्रोफेसर गिरफ्तार, केबिन में बुलाकर करता था बैड टच