
बांदा में ब्यूटीपार्लर संचालिका ने फांसी लगाई, यह वजह आई सामने..
समरनीति न्यूज, बांदा : फोन पर पति से विवाद के बाद एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने फांसी लगा ली। पड़ोसियों ने जब कमरे से वह बाहर नहीं निकली तो भीतर झांककर देखा। फांसी पर लटकती दिखने पर कोहराम मच गया। परिवार के लोगों
को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार शहर के धीरजनगर मोहल्ले में अंकिता सिंह (25) पत्नी अविनाश किराये के मकान में रहती थीं।
वह ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव की रहने वाली उनकी मां नीलम का कहना है कि उनकी बेटी की शादी 3 साल पहले फतेहपुर के रहने वाले अविनाश से हुई थी। पति दिल्ली के एक बैंक में काम करता है। अंकिता ससुराल में ही रहा करती थी। एक साल पहले ससुर की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : बांदा में खनिज तहबाजारी के नाम पर खुलेआम रंगदारी वसूल रहे माफिया, एमपी-महोबा की..
पति उसे दिल्ली नहीं ल...