
कानपुर में 8 और कोरोना पाॅजिटिव मिले, 91 हुई संक्रमितों की संख्या
समरनीति न्यूज, कानपुरः आज गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में कानपुर में आठ और कोरोना पाॅजिटिव मामलों की पुष्टि हो गई है। अब कानपुर में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 91 पहुंच गई है। केजीएमयू लखनऊ की लैब से आई रिपोर्ट में इन 8 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताते हैं कि आज आई रिपोर्ट में कुली बाजार के रहने वाले कारोबारी के दिवंगत पिता का भी सैंपुल था। जांच रिपोर्ट में पता चला है कि बुजुर्ग को भी कोरोना था। इसके बाद कानपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 3 हो गई है।
कर्नलगंज के छह, कुली बाजार के दो मामले
आज की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमितों में शहर के कर्नलगंज के छह तथा कुली बाजार के दो मामले हैं। कानपुर के सीएमओ डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया है कि केजीएमयू लखनऊ की लैब को 132 नमूने जांच के लिए गए थे। इनमें से 8 की रिपोर्ट पाॅजिटीव आए हैं। इसके साथ ही शहर के 20 मोहल्लों...