
Corona Virus: बांदा को राहत भरी खबर, पहले पाॅजिटिव साजिद समेत 28 की जांच रिपोर्ट निगेटिव
समरनीति न्यूज, बांदाः कोरोना संकट के बीच बांदा के लिए राहत देने वाली खबर आई है। दो कोरोना पाॅजिटिव सामने आने के बाद भेजे गए 28 लोगों के सैंपुल की जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन 28 लोगों में पहले पाॅजिटिव पाए गए साजिद की रिपोर्ट भी शामिल है। यानी अब एक ही कोरोना पाॅजिटिव मरीज बांदा में है। इस बात की पुष्टि मेडकिल कालेज के प्राचार्य डा. मुकेश यादव ने की। उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम आई रिपोर्ट में सभी 28 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोरोना पाॅजिटिव पहला मरीज है गुलरनाका का साजिद
कहा कि बांदा में मिले पहले कोरोना वायरस पाजिटिव मरीज साजिद की भी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक सप्ताह बाद फिर उसकी जांच कराई जाएगी। हालांकि, अभी खतरा टला नहीं है। हर किसी को लाॅकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ बाकी सावधानियां बरतने की जरूरत है।
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा में पह...