कानपुर में युवक का बेरहमी से कत्ल, पनकी औद्योगिक क्षेत्र में फेंका शव
समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर के पनकी औद्योगिक एरिया सराय मीता में एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने संभवतः उसे सिर पर लोहे की राड जैसी चीज से प्रहार किया है। शुक्रवार सुबह इलाके में एक तालाब के पास उक्त युवक का फेंका हुआ शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस शुक्रवार दोपहर तक मृतक युवक की शिनाख्त करने का प्रयास करती रही, लेकिन मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
सिर से बहता मिला खून
युवक के सिर से खून बहता मिला है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की और सबूत इकट्ठा करने का प्रयास किया। वहीं डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने का प्रयास किया। पुलिस ने संदेह के आधार पर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। एसपी वेस्ट संजीव सुमन ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। साथ ही इंस्पेक्टर पनकी अजय सिंह ने इस मामले में कहा ह...








