
UP : रिश्तेदार महिला से प्रेम-प्रसंग में युवक ने दी जान, 6 पेज का सुसाइड नोट..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक 22 साल के पारस गुप्ता नाम के युवक ने सुसाइड कर ली। पुलिस को उसका 6 पेज का सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने आत्महत्या करने की वजह का भी जिक्र किया है। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक रिश्तेदार महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। यही उसकी मौत की वजह बना। मृतक खुद शादीशुदा था। उसके एक बच्चा भी है, जिस महिला से प्रेम प्रसंग था वह भी शादीशुदा है।
बिसंडा क्षेत्र का मामला
जानकारी के अनुसार बिसंडा क्षेत्र के बेलगांव के इंद्रबाबू गुप्ता के बेटे पारस गुप्ता (22) ने शाम को घर में फांसी लगा ली। काफी देर जब बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई। बताते हैं कि छोटे बेटे ने सबसे पहले पिता को वहां लटकता हुआ देखा, तो चीख पड़ा।
https://samarneetinews.com/banda-spitting-became-reason-then-swati-committed-suicide-by-hanging-herself/
परिवार के बाकी ...