Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में सिपाही ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में लिखा..

Soldier hanged in Kanpur, written in suicide note
फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले के नौबस्ता थाने में तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। 2018 बैच के सिपाही विकास सोनी (24) मूल रूप से आगरा के रहने वाले थे। वह इस वक्त नौबस्ता थाने में तैनात थे। वह थाने के पीछे रहने वाले प्रमोद गौतम के मकान में किराए पर रहते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि आज सुबह जब सिपाही विकास थाने ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो पता कराया गया। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ।

ड्यूटी पर न आने पर घटना का खुलासा

इंस्पेक्टर नौबस्ता आशील शुक्ला का कहना है कि सुबह 9 बजे विकास ड्यूटी पर नहीं आए तो कमरे पर पता कराया गया। वहां देखा तो विकास का शव पंखे के कुंडे से लटक रहा था। बताते हैं कि सिपाही विकास तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर के थे। जानकारी पर एसएसपी कानपुर दिनेश कुमार पी भी वहां पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने वहां पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए। वह मूल रूप से आगरा के मलपुरा कस्बे के रहने वाले थे। 2019 में नौबस्ता थाने में तैनात हुए थे। पुलिस का कहना है कि मौके से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं, किसी को परेशान न किया जाए।’

ये भी पढ़ेंः कानपुर में डीजीपी को फोन मिलाने के बाद सिपाही की पुलिस लाइन में संदिग्ध हालात में मौत से मचा हड़कंप

ये भी पढ़ेंः आईपीएस सुरेंद्र दास सुसाइड केसः पूछतांछ में बेसुध हुईं पत्नी डा. रवीना सिंह