कानपुरः मुख्यमंत्री योगी ने किया कानपुर-दिल्ली हवाई सेवा का शुभारंभ
समरनीति न्यूज, कानपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को कानपुर से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा का शुभारंभ किया। योगी की मौजूदगी में कानपुर के अहिरवा एयरपोर्ट पर उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के साथ स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि विकास के लिए हवाई कनेक्टिविटी एक जरूरत बन गई है क्योंकि इससे समय की बहुत बचत होती है। सीएम ने कहा कि कानपुर जैसे औद्योगिक शहर को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। कहा कि इससे विकास और ज्यादा गति मिलेगी। इतना ही नहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घरेलू उड़ानों के लिए हिंडन/जेवर में सिविल टर्मिनल भी बनाया जा सकता है जिससे निश्चित रूप से दिल्ली में दबाव कम होगा।
कहा कि यूपी के इलाहाबाद, वाराणसी एवं कानपुर की फ्लाइट को हिंडन से जोड़ा जा सकता है। सीएम ने कहा कि कानपुर को देश के प्रमुख शहरो...

