
Banda News: बांदा में ई-रिक्शा पलटने से युवती की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बिसंडा में ई-रिक्शा पलटने से हादसा हो गया। उसपर सवारियां सवार थीं। बताते हैं कि एक महिला यात्री की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बिसंडा के दरिया बाबा मोड़ पर हुई।
अन्य लोगों को भी आई चोटें
बताते हैं कि उसमें सवार पारा बिहारी गांव के कलुआ की बेटी 19 साल की संतोषियां भी बैठी थी। वह ई-रिक्शा के नीचे दब गई। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। समाजसेवी पीसी पटेल समेत अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें: हत्या या हादसा? बांदा में व्यापारी के बेटे की मौत की उलझी गुत्थी, पढ़ें खबर
ये भी पढ़ें: Banda: बीड़ी से लगी पति-पत्नी के रिश्ते में आग, एक की मौत-दूसरा बेहाल
...