Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: पुलिस जीप पर बैठकर लड़की ने रील बनाकर की वायरल

UP : पुलिस जीप पर बैठकर युवती ने बनाई रील, फिर ये हुआ एक्शन..

UP : पुलिस जीप पर बैठकर युवती ने बनाई रील, फिर ये हुआ एक्शन..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : रील बनाने का युवाओं में क्रेज इस कदर बढ़ रहा है कि कानून तोड़ने में भी नहीं हिचक रहे हैं। अब यूपी से खबर है कि एक लड़की ने औरैया पुलिस जीप पर बैठकर रील बनाई। फिर उसे वायरल कर दिया। रील वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लड़की और उसके परिजनों को कोतवाली पुलिस ने बुलाया। वहीं जीप चालक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरा मामला यूपी के औरैया जिले की सदर कोतवाली का है। औरैया जिले का मामला, युवती को परिजनों संग चेतावनी जानकारी के अनुसार औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र में देवकली मंदिर है। बताते हैं कि शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। श्रद्धालुओं को लाइन में लगाने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगी थी। पुलिस जीप पार्किंग में खड़ी थी। https://samarneetinews.com/adult-film-actress-sophia-leone-dies-at-age-of-26/ इसी दौरान मं...