
पीएम मोदी ने वाराणसी में किया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, बोले : जो खेलेगा-वही खिलेगा
समरनीति न्यूज, लखनऊ : ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव... के जयघोष के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लोगों से दिल का रिश्ता जोड़ा। साथ ही महादेव का नाम लेकर भोजपुरी में संबोधन शुरू कर कहा कि आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं हौ। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के गंजारी में पूर्वांचल के पहले और यूपी के तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का बटन दबाकर शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने कहा, पूर्वांचल के लिए वरदान होगा यह स्टेडियम
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को भेंट की खास टी-शर्ट
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रख दी गई है। कहा कि यह स्टेडियम पूरे पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस खास अवसर पर मौजूद रहे। वहीं क्रिकेटर सचिन तेंद...