बांदा निकाय चुनाव : बांदा शहर में 54.52% और जिले में 57.25% मतदान हुआ
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा नगर पालिका के लिए नगर निकाय चुनाव में शाम 5 बजे तक कुल मतदान 48.98% हुआ है। बांदा नगर पालिका में कुल मतदान का अंतिम प्रतिशत 54.52% रहा। वहीं पूरे जिले में 5 बजे तक कुल मतदान 51.5% रहा। मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त रही। जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मतदान स्थलों का दौरा करते रहे।
बाकी जगहों पर ऐसा रहा मतदान प्रतिशत
इस दौरान बिसंडा में 60%, मटौंध में 57.7%, ओरन में 72%, तिंदवारी में 66.24%, बबेरू में 46.7% और नरैनी में 56.5% मतदान शाम 5 बजे तक हुआ है। जिले में अंतिम मतदान प्रतिशत 57.25 रहा।
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बांदा में सुबह 9 बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 9.82 % प्रतिशत रहा। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। वहीं बांदा जिले में कुल मतदान 11 बजे तक 21.17 % और 1 बजे तक 34.38...









