
बड़ी खबरः फतेहपुर में राखी बांधने जा रहीं दो बहनों की ट्रक से कुचलकर मौत
समरनीति न्यूज, फतेहपुरः जिले में हुई एक बेहद दर्दनाक हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया। भाई को राखी बांधने जा रहीं दो बहनों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। हादसा फतेहपुर के जहांनाबाद थाना क्षेत्र में जहांनाबाद-डीघरुवा मार्ग पर ग्राम खजुरिहा के पास हुआ। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहांनाबाद थाना क्षेत्र में जहांनाबाद-डीघरुवा मार्ग पर ग्राम खजुरिहा के पास हादसा, बाइक सवार युवक गंभीर
बताया जाता है कि जिले के बकेवर थाने के पहाड़ीपुर गांव निवासी अनिल निषाद आज सुबह फतेहपुर के ही जाफरगंज थाने के कोरउली गांव में रहने वाली अपनी बहन महिला बुध्दन (45) व गांव में ही रहने वाली मौसी चिनकी (40) पत्नी मुन्ना निषाद को बाइक से लेकर ननिहाल राखी बांधने लेकर जा रहा था।
खजुररिहा गांव के पास पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार द...