
बांदा के जीआईसी कालेज में एमडीएम राशन का वितरण
समरनीति न्यूज, बांदा : कोरोना संकट के समय बंद चल रहे स्कूलों का एमडीएम राशन वितरण जारी है। मुख्यालय पर राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बुद्धराज सिंह यादव व एमडीएम प्रभारी अशोक कुमार साहू द्वारा अपनी देख-रेख में आज मंगलवार को राशन वितरण कराया गया। इस दौरान प्रति छात्र गेहूं 2.450 किलो तथा चावल 4.900 किलो वितरित किया गया। शिक्षकों ने बताया है कि उन्होंने 70 छात्रों का राशन बांटा है।
ये भी पढ़ें : मानवता : बांदा पुलिस ने मौत की दहलीज तक पहुंचे प्रेमी युगल को पवित्र बंधन में बांधा..
...