
बांदा में जन्माष्टमी की खुशियों पर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का ग्रहण, सरकारी छुट्टी के बावजूद खोले स्कूल
समरनीति न्यूज, बांदाः शिक्षा का व्यवसाईकरण इस कदर हावी हो चुका है कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, अब दुस्साहस बनकर प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों के सिर चढ़कर बोल रही है। गर्मियों की छुट्टियों की भी फीस वसूली का पाप करने वाले प्राइवेट स्कूल मनमाने ढंग से जबतब फीस बढ़ाते रहते हैं, यह अलग बात है। अब यही स्कूल खुलेआम सरकारी आदेशों को ठेंगा भी दिखाने लगे हैं। इसका उदाहरण शुक्रवार को जन्माष्टमी के त्योहार के मौके पर देखने को मिला। बचपन से हम सभी जन्माष्टमी की खुशियां घर में बड़े शौक से मनाते आए हैं, दिन में व्रत और शाम होते ही रात 12 बजे का इंतजार। यही बचपन की खुशियां होती हैं, लेकिन बांदा मंडल मुख्यालय पर इस बार जन्माष्टमी पर स्कूल खोले गए।
पहले भी तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते रहे हैं प्राइवेट स्कूल
खुद की सुविधाओं को देखते हुए स्कूल प्रबंधकों ने बच्चों की खुशियों और अभिभावकों की जिम्मेदारियों...