Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: नगर पालिका

बांदा में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों पर एक्शन..

बांदा में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों पर एक्शन..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज सोमवार को फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला के निर्देशन में नगर पालिका टीम ने शहर के प्रमुख बाजार में मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाया। कई सामान को जब्त भी किया। सड़कों पर बढ़ाकर रखा गया दुकानों का सामान हटवाते हुए चेतावनी दी। दरअसल, दुकानदारों ने दुकानों का सामान सड़क तक सजाकर रखा हुआ है। ऐसे में लोगों का जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। बलखंडीनाका से माहेश्वरी देवी मंदिर तक अभियान अधिकारियों ने कहा कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने बताया कि बलखंडीनाका से माहेश्वरी देवी चौराहा तक अतिक्रमण हटवाया गया है। साथ ही आसपास की सड़कों पर भी अवैध रूपसे दुकानों का अतिक्रमण साफ कराया गया है। इस मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि अभी आगे भी अतिक्रमण हटाओ ...
जब सिपाही जी ने ‘साहब’ को ही दिखा दी पुलिसिया हनक..

जब सिपाही जी ने ‘साहब’ को ही दिखा दी पुलिसिया हनक..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में एक पुलिस चौकी के सामने उस वक्त स्थिति अजीबो-गरीब हो गई, जब एक सिपाही जी ने नए साहब को पुलिसिया हनक दिखा दी। साहब तो साहब ठहरे, बुरा तो लगा, लेकिन क्या करते। फिलहाल उन्होंने वहां से हटने में ही भला समझा। बाद में फोन करके उन्होंने शहर कोतवाल जय श्याम शुक्ला से इसकी शिकायत की। कोतवाली प्रभारी ने गंभीरता दिखाते हुए साहब को शांत किया और भरोसा दिलाया कि वह उचित कदम उठाएंगे। मामला गुरुवार रात शहर कोतवाली की सिविल लाइन पुलिस चौकी से जुड़ा है। कोतवाली प्रभारी तक पहुंचा मामला दरअसल, नगर पालिका के एक साहब, सिविल लाइन चौकी के पास अलाव की लड़कियां डलवाने पहुंचे थे। बताया जाता है कि वहां पुलिसकर्मियों को बताने चाहा कि लकड़ी डलवा दी है और...। इस दौरान एक सिपाही ने गलत ढंग से पेश आते हुए साहब को अपना पुलिसिया रौब दिखा दिया। साहब समझदार थे तो समझ गए कि सिपाही उनको समझ नहीं ...
बांंदा : ‘साहब की चौखट पर’ पालिका की लापरवाही, जनता परेशान

बांंदा : ‘साहब की चौखट पर’ पालिका की लापरवाही, जनता परेशान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
रोशनी इसरानी, बांदा : सफाई के नाम पर अपनी खुद छाती पीट-पीटकर वाहवाही बटोरने में माहिर बांदा नगर पालिका का भगवान ही मालिका है। पालिका में बैठे जिम्मेदारों को जनता की सुविधाओं की कितनी चिंता है, यह किसी से छिपा नहीं है। पालिका की लापरवाही का एक नमूना सोमवार को देखने को मिला। व्यस्त समय में सफाई का काम वर्किंग आवर में सुबह 11 बजे शहर की वीवीआईपी रोड, डीएम कालोनी के नाले की सफाई का काम शुरू किया। सड़क पर कीचड़ फैला दिया गया। सड़क को बंद कर दिया। लोगों को जान खतरे में डालते हुए किसी तरह निकलना पड़ा। ये भी पढ़ें : बांदा नगर पालिका में बड़ा खेल, चौराहों पर सरकार को लाखों के राजस्व का चूना एक डर फिसलकर गिरने का और दूसरा कीचड़ गिरने का। जिलाधिकारी से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट तक सभी बड़े अधिकारी इस रोड से गुजरते हैं। यही काम अगर जल्द सुबह या रात के वक्त कर लिया जाए तो क्या दिक्कत है। कचेहरी के ...