Thursday, October 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों पर एक्शन..

Encroachment removal campaign conducted in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज सोमवार को फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला के निर्देशन में नगर पालिका टीम ने शहर के प्रमुख बाजार में मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाया। कई सामान को जब्त भी किया। सड़कों पर बढ़ाकर रखा गया दुकानों का सामान हटवाते हुए चेतावनी दी। दरअसल, दुकानदारों ने दुकानों का सामान सड़क तक सजाकर रखा हुआ है। ऐसे में लोगों का जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।

बलखंडीनाका से माहेश्वरी देवी मंदिर तक अभियान

Encroachment removal campaign conducted in Banda

अधिकारियों ने कहा कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने बताया कि बलखंडीनाका से माहेश्वरी देवी चौराहा तक अतिक्रमण हटवाया गया है। साथ ही आसपास की सड़कों पर भी अवैध रूपसे दुकानों का अतिक्रमण साफ कराया गया है। इस मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि अभी आगे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें : बांदा के वीर सपूत, शौर्य चक्र विजेता विकास कुमार की प्रतिमा का अनावरण