 
            Lucknow : यूपी में 6 IAS और 5 PCS अफसरों के तबादले, सीतापुर के CDO-झांसी के नगर आयुक्त बदले
            
आशा सिंह, लखनऊ : यूपी की योगी सरकार ने देर रात 6 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें ज्यादातर वाराणसी के अधिकारी हैं। आईएएएस अक्षत वर्मा को वाराणसी का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं पुलकित गर्ग को वाराणसी का विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बनाया गया है।
सत्य प्रकाश नगर आयुक्त झांसी बने
वाराणसी नगर आयुक्त रहे शिपु गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बना दिया गया है। वहीं आईएएस सत्य प्रकाश को अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी के पद पर भेज दिया गया है।
https://samarneetinews.com/mukhtar-ansari-sentenced-to-10-years-in-gangster-case-fined-rs-5-lakh-in-banda-jail/
निधि बंसल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी को अब सीतापुर का मुख्य विकास अधिकारी बना दिया गया है। इसी क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद के पद नियुक्त किया गया...        
        
    




