बांदा DIG दीपक कुमार अपने CO देवेंद्र मिश्रा की शहादत से बेहद दुखी
Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, चित्रकूट, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा, लखनऊ, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, बांदाः यूपी के कानपुर जिले में बीते गुुरुवार की रात पुलिस महकमे के लिए काली साबित हुई। 1 साथ सीओ, 3 सब इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिस कर्मियों की शहादत ने सभी को हिलाकर रख दिया। बांदा ने भी अपना एक जाबांज बेटा सीओ देवेंद्र मिश्रा के रूप में खो दिया है। ऐसे में बांदा के डीआईजी दीपक कुमार इससे बेहद दुखी हैं। उनको अपने महकमे के इतने जाबांजों की शहादत ने काफी गहरा दुख पहुंचाया है। खासकर शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा की शहादत की खबर ने उनको गहरा दुख पहुंचाया है।
डीआईजी के साथ रहे थे शहीद सीओ
दरअसल, शहीद होने वाले आठ पुलिस कर्मियों में उनके काफी करीब रहे सीओ देवेंद्र मिश्रा भी शामिल हैं, जो कि मूलरूप से बांदा जिले के गिरवां क्षेत्र के सहेवां गांव के रहने वाले थे।
आज सुबह उनकी शहादत की खबर मिलते ही डीआईजी दीपक कुमार काफी दुखी हो गए। बताते हैं कि वर्ष 2016-17 में डीआईजी दीपक कुमार जब यूपी क...