
बांदा में मोहल्ले वालों ने लेखपाल को बंधक बनाकर असलाहधारी दबंगों को खदेड़ा, जमीन पर कब्जे का मामला
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर की एक खाली पड़ी कीमती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने पहुंचे दबंगों को आज मुंह की खानी पड़ी। इतना ही नहीं उनके साथ जमीन पर कब्जा कराने पहुंचे लेखपाल को भी मोहल्ले के लोगों ने अच्छा सबक सिखाया। लोगों ने एकजुट होकर असलहाधारी दबंगों को वहां से खदेड़ दिया। वहीं लेखपाल को पकड़कर बंधक बना लिया। सूत्रों का कहना है कि लेखपाल की धुनाई भी की गई। बाद में उसे पकड़कर मोहल्ले के दर्जनों लोग डीएम के पास ले गए।
जमीन पर कब्जा करने गए थे दबंग, लेखपाल भी था साथ
वहां डीएम के न मिलने पर लेखपाल लेकर सभी लोग तहसीलदार के पास पहुंचे। तहसीलदार एके निगम ने लोगों का गुस्सा देखते हुए किसी तरह उनको शांत किया। तहसीलदार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह लेखपाल के खिलाफ जांच कराएंगे।
ये भी पढ़ेंः बांदा में धूमधाम से शुरू हुआ कालिंजर महोत्सव, भगवान नीलकंठ के पूजन-दर्शन को उमड़ी हजारों की भीड...