Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में एक और बड़ा एनकाउंटर, उरई में दो बदमाश ढेर-सिपाही की हत्या कर हुए थे फरार

Orai : Two miscreants killed in encounter, absconding after killing a constable doing duty, Kotwal also injured

समरनीति न्यूज, उरई : यूपी में आज एक और बड़ा एनकाउंटर हुआ। उरई पुलिस ने आज दो बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों बदमाशों ने ड्यूटी कर रहे सिपाही की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से दोनों फरार थे। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ रविवार दोपहर उरई के फैक्ट्री एरिया में हुई। इस मुठभेड़ में कोतवाली प्रभारी शिव कुमार राठौर भी घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल कोतवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों की पुलिस काफी सघनता से तलाश कर रही थी।

9 मई को हुई थी सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या

जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सिपाही भेदजीत सिंह की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। बदमाशों ने नुकीली-धारदार चीज से हमला कर सिपाही की हत्या की थी। सिपाही की हत्या की यह वारदात बीती 9 मई को हुई थी। ड्यूटी पर सिपाही की हत्या की वारदात ने पूरे महकमे को हिलाकर रख दिया ता। तभी से पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही थी।

Orai : Two miscreants killed in encounter, absconding after killing a constable doing duty, Kotwal also injured
एडीजी आलोक सिंह।

एडीजी आलोक सिंह खुद रख रहे थे नजर

इस दुस्साहसिक वारदात को कानपुर के एडीजी आलोक सिंह ने भी काफी गंभीरता से लिया था। एडीजी श्री सिंह खुद उरई में डेरा डाले रहे थे। एडीजी ने जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीमें गठित की थीं। वह लगातार स्थिति पर नजर रख रहे थे। एसटीएफ भी लगी थी। पुलिस ने खोजी कुत्तों की सहायता से बदमाशों की तलाश की।

Orai : Two miscreants killed in encounter, absconding after killing a constable doing duty, Kotwal also injured
शहीद सिपाही भेदजीत सिंह।

आज दोपहर एनकाउंटर में मारे गए दोनों बदमाश

रविवार को गांव की ओर जाते समय दोनों बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। बताते हैं कि बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोलियां चलाईं। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश ढेर हो गए। बदमाशों की पहचान कल्लू निवासी रहिया और सरसौकी निवासी रमेश के रूप में हुई है। मुठभेड़ में शहर कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर के भी हाथ में गोली लगी है।

Orai : Two miscreants killed in encounter, absconding after killing a constable doing duty, Kotwal also injured
बदमाशों को मारने वाली टीम।

मथुरा जिले के रहने वाले थे शहीद सिपाही भेदजीत

उनको मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा व एएसपी असीम चौधरी भी मौके पर पहुंचे। सिपाही भेदजीत सिंह मथुरा जिले के बलदेव थाने के चौरंबर गांव के रहने वाले थे। वह फौज से हवलदार पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। तब से उरई में तैनात थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया था।

ये भी पढ़ें : UP : चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठ शराब के पैग बनाए, फोटो वायरल होने पर दरोगा सस्पेंड-आरोपी गिरफ्तार 

ये भी पढ़ें : UPNews : आजम खान के करीबी रिटायर्ड CO आले हसन गिरफ्तार, ये हैं आरोप..