Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

सपा विधायक रफीक को जेल, मगर आजम खां को बेल..

Meerut SP MLA Rafiq Ansari jailed, but Azam Khan gets bail

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में आज सपा के लिए एक खबर परेशान करने वाली रही, तो दूसरी राहत भरी। कानून की आंख में लगातार धूल झोंकने का काम कर रहे मेरठ के सपा विधायक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट से गैरजमानती वारंट के मामले में मेरठ सदर से सपा विधायक रफीक अंसारी 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। अंसारी को सोमवार को पुलिस ने बाराबंकी के जैदपुर इलाके से गिरफ्तार किया था।

जेल में बंद हैं आजम, पत्नी और उनका बेटा

उधर, सपा नेता आजम खान और उनके परिवार को राहत मिली है। तीनों को जमानत मिल गई है। आजम सीतापुर जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी डा. तंजीन फात्मा रामपुर और बेटा अब्दुल्ला हरदोई जेल में बंद है।

101 वारंट पर भी कोर्ट नहीं पहुंचे सपा MLA

पहले घटनाक्रम में मेरठ के नौचंदी थाने की पुलिस ने सपा विधायक रफीक अंसारी को बाराबंकी के जैदपुर से गिरफ्तार किया। वहां से कार से मेरठ लेकर पहुंची। वहां मेडिकल कराने के बाद विधायक अंसारी को रात 8.50 पर एसीजेएम प्रथम-एमपीएम/एलए की कोर्ट में पेश किया। वहां से सपा विधायक को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताते हैं कि सपा विधायक को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार भेजा गया है। दरअसल, पुलिस कई दिनों से विधायक की तलाश में दबिशें दे रही थी।

यह है MLA का मामला, 1992 में हुआ था केस

बताते हैं कि 1992 में हापुड़ रोड पर जाम लगाने व तोड़फोड़ के मामले में सपा विधायक फरार थे। अदालत ने रफीक अंसारी के खिलाफ 101 वारंट जारी किए। फिर भी वह हाजिर नहीं हो रहा था। मामला हाई कोर्ट पहुंचा। हाई कोर्ट ने डीजीपी को सपा विधायक को गिरफ्तारी के आदेश दिए।

आजम खान को पत्नी और बेटे समेत जमानत

उधर, जेल में बंद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को आज जमानत मिल गई है। तीनों बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में जेल में बंद हैं। तीनों की जमानत निचली अदालत से खारिज हो गई थी। इसके बाद 24 मई को तीनों को इस मामले में जमानत मिल गई है। तीनों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में हाई कोर्ट का आदेश दाखिल किया है। कोर्ट ने जमानतियों की तस्दीक के आदेश दे दिए हैं। तीनों की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है।

ये भी पढ़ें : UPNews : महिला से गैंगरेप, पति के दोस्त ने शराब पिलाकर दिया धोखा