Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में भक्ति रंग में डूबे श्रद्धालु, धूमधाम से निकली शोभायात्रा, जयकारों से गूंजा इलाका

Kalash Yatra started with pomp in Banda, thousands of devotees cheered

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में आज श्री बजरंग नवयुवक बाल समाज द्वारा आयोजित मंदिर पुनः निर्माण के उपलक्ष्य में विशाल भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

Kalash Yatra started with pomp in Banda, thousands of devotees cheered

इस दौरान गौरी गणेश व नंदी और राधारानी, भोलेनाथ की मूर्तियों के साथ नगर भ्रमण किया गया। भक्त पूरी तरह भक्ति के रंग में डूबे नजर आए।

Kalash Yatra started with pomp in Banda, thousands of devotees cheered

इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी यात्रा में शामिल हुए। साथ व्यापारी नेता मनोज जैन, राजकुमार राज, रजत सेठ, अमित सेठ भोलू, जेपी गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा में रहे।

Kalash Yatra started with pomp in Banda, thousands of devotees cheered

यात्रा का शुभारंभ झंडा चौराहा से हुआ। सभी भक्तों ने जमकर भगवान के जयकारे लगाए। भजन गाते श्रद्धालु आगे बढ़े।

Kalash Yatra started with pomp in Banda, thousands of devotees cheered

इसके बाद बलखंडीनाका, पदमाकर चौराहा, पालीवाल चौराहा, रामलीला रोड होते हुए यात्रा आगे बढ़ी। रास्तेभर सभी भक्तिभाव में डूबे नजर आए।

Kalash Yatra started with pomp in Banda, thousands of devotees cheered

जगह-जगह शोभा यात्रा पर फूल बरसाए गए। कुछ भक्तों ने प्रसाद का भी वितरण किया। गणमान्य लोगों ने पूरी व्यवस्था संभाली।

Kalash Yatra started with pomp in Banda, thousands of devotees cheered

श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। हर तरफ पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

Kalash Yatra started with pomp in Banda, thousands of devotees cheered

हर कोई जयकारे लगाता और भक्तिभाव में झूमता सा नजर आया। लोग अपने परिवार के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। इनमें बच्चे, बूढ़े और युवक-युवतियां सभी शामिल नजर आए।

Kalash Yatra started with pomp in Banda, thousands of devotees cheered

यात्रा श्री महेश्वरी देवी मंदिर के पास पहुंची। वहां सभी ने देवी की जय बोली। मंदिर के आगे शीश झुकाया।

Kalash Yatra started with pomp in Banda, thousands of devotees cheered

वहां जय माता की के नारों से पूरा इलाका गूंज ऊठा। फिर यात्रा चौक बाजार, बाटा चौराहा से होती हुई कोतवाली छिपटहरी होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में आकर पूरी हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भी सहभागिता की।

ये भी पढ़ें : बांदा में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने राजेश दुबे 

ये भी पढ़ें : Breaking : सर्राफा व्यवसायी के बेटे की नदी में डूबकर मौत, शराब पीकर नदी में नहाने..