समरनीति न्यूज, बांदा: भाई की बारात में आ रहे युवक की कार बिजली के पोल से टकरा गई। इससे दूल्हे के भाई की मौत हो गई। बारात हमीरपुर जिले से बांदा आ रही थी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीन लोग घायल हो
गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह हादसा दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ।
हमीरपुर से बांदा आ रही थी बारात
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के भैंसमरी गांव के रहने वाले राकेश (28) शुक्रवार रात अपने फुफेरे भाई ओमी की बारात मेंबांदा के मटौंध क्षेत्र के बसहरी गांव जा रहे थे। टिकरी बुजुर्ग गांव के पास दूसरे वाहन को बचाने में कार आनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। इसके बाद खंती में पलट गई।
ये भी पढ़ें: बांदा में शिक्षिका ने लगाई फांसी, मोबाइल से वजह तलाशेगी पुलिस..
इससे कार सवार राकेश और अरबिंद (32), प्रदीप (21), और मुन्नू (18) घायल हो गए। बताते हैं कि कार के पीछे भी एक कार बारातियों की थी। उन्होंने देखा तो किसी तरह कार से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद मेडिकल कालेज पहुंचाया। वहां डॉक्टरो ने घायल राकेश को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। बताते हैं कि मृतक किसानी करते थे। वह चार भाइयों में बड़े थे। उनकी पत्नी सुशीला और मां रामकली का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बांदा में दुखद घटना, पत्नी से विवाद से तंग पति ने ट्रेन से कटकर दी जान