Saturday, March 22सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर में शिक्षिका ने लगाई फांसी, मोबाइल से वजह तलाशेगी पुलिस..

in Banda city Female teacher hanged herself
फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में आज एक दुखद घटना सामने आई। एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। बताते हैं कि मृतक युवती शहर के श्रीनाथ बिहार में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

श्रीनाथ बिहार में प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थीं मोनिका

जानकारी के अनुसार, शहर के शुकुलकुआं मोहल्ले के रहने वाले दयाशंकर गोस्वामी की बेटी मेनका ने घर में फांसी लगा ली। बताते हैं कि शनिवार सुबह उनकी मां दयाबाई रोज की

ये भी पढ़ें: बांदा में छात्रा अनामिका ने सुसाइड की, परिजन ने कही यह बात..

तरह नाश्ता बना रही थीं। वह जब बेटी के कमरे में उसे जगाने गईं तो देखा दरवाजा भीतर से बंद था। खिड़की से देखने पर बेटी का शव लटकता दिखाई दिया। बेटी को इस हाल में देख मां की चीख निकल गई।

मां ने देखा तब परिवार को चला पता, मोबाइल से जांच

शोर-शराबा सुनकर पिता और बाकी लोग भी वहां पहुंचे। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर किसी तरह मेनका को नीचे उतारा। हालांकि, तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। साथ ही मृतका के पास मिले मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है।

बांदा कोतवाली के एसएसआई ने कही यह बात

युवती के पिता स्वास्थ विभाग में रिटायर सुपरवाइजर हैं। उनका कहना है कि मेनका उनकी छह बेटियों में पाचवें नंबर की थी। परिजनों ने बेटी के इस कदम को लेकर अनभिज्ञता जताई है। कोतवाली के एसएसआई परवेज अहमद ने बताया कि मोबाइल जांच के लिए लिया गया है। अभी वजह स्पष्ट नहीं है। जांच की जा रही है।

 

बांदा: बसंत पंचमी पर शिशु मंदिर समेत सभी स्कूल-कालेजों में हुआ सरस्वती पूजन